परलकोट जलाशय से बहाया पानी : एसडीओ से होगी रिकवरी, विभागीय आदेश जारी

रायपुर। कांकेर जिले के परलकोट जलाशय से पानी बहाने के मामले में विभाग ने दिनभर हुई किरकिरी के बाद बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने अब अनुविभागीय अधिकारी से बहाए गए पानी के पैसों की रिकवरी का मन बना लिया है। पानी फेंकने की मौखिक अनुमति और पंप मुहैया कराने वाले विभाग के अफसर से रिकवरी के लिए विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस का तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि, मामले में दोषी फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल तलाशने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाया था।
विदित हो कि, पखांजूर के खेरकट्टा परलकोट जलाशय में कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार 21 मई को अपने दोस्तों के साथ बांध पर पिकनिक मनाने गए थे। यहां पार्टी करते समय उनका मोबाइल किसी कारणवश स्केल वाय के पास बांध में गिर गया। मोबाइल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद अगले ही दिन यानि सोमवार सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों को मोबाइल ढूंढने के काम पर लगा दिया गया। इतना ही नहीं सोमवार की दोपहर तक राशन दुकानों के सेल्समैन को भी फोन ढूंढने में लगा दिया गया। इतने पर भी मोबाइल जब नहीं मिला तो कर्मचारियों को पानी का पंप और तंबू लगाकर डेम पर ही बिठा दिया गया।
डेढ़ हजार एकड़ खेत की हो सकती थी सिंचाई
इसके बाद फूड अफसर ने जलसंसाधन एसडीओ से मौखिक बातचीत की। फिर पानी निकालने के लिए 30 एचपी के दो बड़े डीजल पंप लगाए गए। चार दिन तक पंप लगाकर जलाशय का पानी बाहर फेंक दिया गया। जलाशय का पानी खाली करने की बात फैली तब सिंचाई अफसर एलर्ट हुए और मौके पर पंप बंद करवाया। हालांकि मोबाइल मिल गया, लेकिन चल नहीं रहा है। अनुमान है कि बांध के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच जमा 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया। इतना पानी डेढ़ हजार एकड़ की सिंचाई के लिए काफी था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS