लभांडी, फुंडहर में नई पानी टंकी की योजना, पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड के रहवासियों को मिलेगी राहत

लभांडी, फुंडहर में नई पानी टंकी की योजना, पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड के  रहवासियों को मिलेगी राहत
X
लभांडी और फुंडहर के रहवासियों को अब गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। यहां नगर निगम अमृत मिशन योजना अंतर्गत नई पानी टंकी का निर्माण कराएगा। लभांडी में 2500 किलोलीटर और फुंडहर में 2 हजार किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी बनेगी। 18 माह की समयावधि में पानी टंकी बनकर तैयार होगी।

लभांडी और फुंडहर के रहवासियों को अब गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। यहां नगर निगम अमृत मिशन योजना अंतर्गत नई पानी टंकी का निर्माण कराएगा। लभांडी में 2500 किलोलीटर और फुंडहर में 2 हजार किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी बनेगी। 18 माह की समयावधि में पानी टंकी बनकर तैयार होगी।

पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड के लभांडी में 2 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से पानी टंकी बनाई जाएगी। इसके लिए बिलासपुर की जाजोदिया एजेंसी को ठेका दिया गया है। नई पानी टंकी बनने से लभांडी, ब्रह्मदेव नगर, सूरजनगर के रहवासियों को राहत मिलेगी। महापौर एजाज ढेबर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, वार्ड पार्षद धनेश बंजारे की मौजूदगी मे पानी टंकी निर्माण कार्य शुरू हुआ।

सोकड़ा नाला के गंदा पानी बोरवेल में

ब्रह्मदेव नगर बस्ती के रहवासियों के पास सबसे बड़ी परेशानी ये है कि पेयजल व्यवस्था के लिए लोगों के घरों में जो बोरवेल स्थापित किए गए हैं, उसमें सोकरा नाला का गंदा पानी जलस्त्रोत में रिसकर दूषित कर देता है। इस वजह से यह पानी पीने के लायक नहीं रहता।

यही वजह है कि वार्डवासियों के लिए नगर निगम के संबंधित जोन से पानी टैंकर मंगाकर लोगों की प्यास बुझाने की व्यवस्था करनी पड़ती है पर अब ऐसा नहीं होगा लभांडी में नई पानी टंकी के निर्माण से न केवल लभांडी बस्ती, ब्रह्मदेव नगर और सूरजनगर के पूरे इलाके में पीने का साफ पानी भरपूर मिलने लगेगा।

वहीं फुंडहर में 1 करोड़ 76 लाख की लागत से अमृत मिशन में नई पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। नई पानी टंकी बनने से फुंडहर बस्ती सहित आसपास की आवासीय कालोनियों के रहवासियों की पेयजल की समस्या दूर होगी।


Tags

Next Story