तैयारियों पर फिरा पानी : पीएम की सभा की चल रही युद्धस्तर पर तैयारी, बारिश ने बिगाड़ा साइंस कालेज मैदान का हुलिया

तैयारियों पर फिरा पानी : पीएम की सभा की चल रही युद्धस्तर पर तैयारी, बारिश ने बिगाड़ा साइंस कालेज मैदान का हुलिया
X

मोनिका दुबे-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र की 7 जुलाई को जनसभा होनी है। इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। लेकिन उन तैयारियों पर आज बारिश का पानी फिर गया। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश से साइंस कालेज का मैदान पानी-पानी हो गया है। ग्राउंड में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यहां तक कि सभा के लिए तैयार हो रहा वाटरप्रूफ डोम भी पानी से भर गया है। ग्राउंड में रखी गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं। पीएम के हेलिकाप्टर्स के उतरने के लिए बनाए जा रहे टेंप्रेरेरी हलिपैड भी पानी में डूबे दिख रहे हैं।



Tags

Next Story