Waterlogging: भारी बारिश से लोग परेशान, जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल

Waterlogging: भारी बारिश से लोग परेशान, जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल
X
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बरसात ने राज्य के जल निकासी व्यवस्था का भी पोल खोल दिया है। जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बरसात ने राज्य के जल निकासी व्यवस्था (drainage system) का भी पोल खोल दिया है। बारिश का असर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है। जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

बता दें कि, बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी शासकीय स्कूलों में जलभराव (waterlogging) हो गया है, जिसके चलते बच्चों को छुट्टी दे दी गई। क्लास रूम में डेढ़ फीट तक पानी भर गया है तो वहीं वहां रखा मध्यान्ह भोजन(mid-day meal) का राशन भी बर्बाद हो गया है। लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका (municipality) के अधिकारी-कर्मचारी अब तक इसकी सुध लेने नहीं पहुंचे।

लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर

इधर तिल्दा नेवरा (Tilda Newra ) में भी अनवरत हो रही बारिश से नदी-नाले (rivers and drains) उफान पर हैं। वहीं खेत भी टापू (islands) बन गए हैं। तिल्दा से रजिया छपोरा मार्ग बंद हो गया है। साथ ही कई गांवों संपर्क टूट गया है। ग्रामीण आवाजाही के लिए दूसरे रास्ते अपना रहे हैं।


Tags

Next Story