हमप्याले ससुर के लिए लगाई जान की बाजी : घर पर ही पीते बैठे थे ससुर-दामाद, सास ने झाड़ा तो ससुर निकल पड़ा जान देने... पीछे-पीछे भागा दामाद...

हमप्याले ससुर के लिए लगाई जान की बाजी : घर पर ही पीते बैठे थे ससुर-दामाद, सास ने झाड़ा तो ससुर निकल पड़ा जान देने... पीछे-पीछे भागा दामाद...
X
#के बाद ससुर ने शाम के वक्त शराब पीते समय दामाद से अचानक कहा- अब जीने का मन नहीं करता है। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया, अनहोनी की आशंका में दामाद भी पीछे-पीछे गया फिर....... जानें क्या हुआ, पढ़ें पूरी खबर......

कोरबा। कोरबा जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में दामाद ने अपने ससुर की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने जैसे-तैसे दामाद को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन नहर के तेज बहाव में बह गए ससुर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में रहने वाले होरीदास के घर उसका दामाद धरमदास पोखरी पारा से आया हुआ था। हालांकि दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद थे लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे।

शराब पीते हुए ससुर ने कहा- अब जीने की इच्छा नहीं

शुक्रवार सुबह से होरीदास अपने दामाद धरमदास के साथ बैठकर शराब पी रहा था। सुबह से शाम हो गई, लेकिन दोनों शराब लेकर बैठे ही रहे। इसके बाद धरमदास की सास वहां आई और अपने पति होरीदास के साथ शराब को लेकर कुछ विवाद करने लगी। जिसके बाद शाम को होरीदास अचानक अपने दामाद से कहने लगा कि अब उसका जीने का मन नहीं करता है। इसके बाद वो घर से बाहर निकल गया और नहर के पास चला गया। पीछे-पीछे दामाद भी किसी अनहोनी की आशंका से गया। इधर जब तक दामाद धरमदास कुछ समझ पाता, तब तक ससुर होरीदास ने उफनते नहर में छलांग लगा दी। वो लोगों से मदद के लिए चिल्लाता भी रहा। कुछ ग्रामीणों ने नहर में कूदकर दामाद धरमदास की जान तो बचा ली, लेकिन ससुर तेज बहाव में दूर तक बह गया।

परिजनों से चल रही पूछताछ

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि नहर में गोताखोरों के उतारा गया है और होरीदास की तलाश की जा रही है। वहीं, उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसके लिए परिजनों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने दामाद का बयान भी दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि होरीदास की बेटी और दामाद पोखरी पारा में रहते हैं। वहां से दामाद अपने ससुराल आया हुआ था।

रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देर

लगातार बारिश के कारण हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण शाखा नहर में भी पानी छोड़ा गया है। फिलहाल नहर लबालब है और यहां बहुत तेज बहाव है, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देर हो रही है।




Tags

Next Story