हमें चाहिए मालिकाना हक : 70 साल से इंतजार कर रहे पंडो आदिवासियों का फूटा गुस्सा... ज्ञापन सौंपकर क्या बोले, पढ़िए

हमें चाहिए मालिकाना हक : 70 साल से इंतजार कर रहे पंडो आदिवासियों का फूटा गुस्सा... ज्ञापन सौंपकर क्या बोले, पढ़िए
X
बड़ी संख्या में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।...पढे़ पूरी खबर

नौशाद अहमद/सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

इस मसले को लेकर जिला अध्यक्ष मोहर लाल पंडो (Mohar Lal Pando) और प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पंडो (Vinod Kumar Pando) ने क्या कुछ कहा...सुनिए

जिला अध्यक्ष लाल पंडो

प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पंडो

दरअसल, 1952 में देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जिले के पंडोनगर आये थे। जहां उन्होंने पहाड़ों पर अलग- अलग रह रहे पंडो और लोगों को गोद ले लिया था। जिसके बाद से यहां का नाम पंडोनगर पड़ा गया था। लेकिन यहां रहने वाले पंडो परिवारों का आरोप है कि, कई दशक बीत जाने के बाद भी आज तक उनको उस जमीन का मालिकाना हक नही मिल पाया।

प्रशासन की लापरवाही...

बता दें, प्रस्ताव पारित होने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण पंडो नगर के साथ सूरजपुर जिले के कई जगह जगाहों पर इसी तरह की समस्या है। साथ ही जाती प्रमाण पत्र भी नहीं बनने के कारण परेशानी हो रही है। वहीं युवाओं को नौकरी को लेकर भी दिक्कत सामने आई है। बरहाल बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन तो सौंप दिया है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि इन ग्रामीणों की मांग शासन-प्रशासन पूरी करेगा या नहीं।

Tags

Next Story