रेलवे जोन मुख्यालय में हथियार : बेखौफ अपराधी को GRP ने 2 देशी कट्टा और 5 कारतूसों के साथ पकड़ा

रेलवे जोन मुख्यालय में हथियार : बेखौफ अपराधी को GRP ने 2 देशी कट्टा और 5 कारतूसों के साथ पकड़ा
X
अपराधी बेखौफ होते हुए नजर आ रहे है। इन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और न ही पुलिस का, बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपराधी बेखौफ होते हुए नजर आ रहे है। इन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और न ही पुलिस का, बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है, हालांकि जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने 2 नग देशी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपराधी मिथुन नायक यूपी का रहने वाला है, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें, बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 से एक युवक बैग में छुपाकर हथियार लेकर जा रहा है। पुलिस की चेंकिग के दौरान आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके पास से 2 नग देशी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच से गांजा तस्करों को पकड़ा गया था...

यह पहला मामला नहीं है, जो बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुआ है। इससे पहले भी बिलासपुर से ओडिशा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था। आरोपी गांजा को ओडिशा से पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही इन दोनों को धर दबोचा, GRP के अलर्ट होते ही तस्करों को भी इसकी भनक लग गई थी। हालांकि बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी होते ही तस्करी करने वाले दो युवक पकड़े गए। अपराधी अलग-अलग पैकेट्स में 48 किलो का गांजा लेकर जा रहे थे।

Tags

Next Story