जवानों के हाथ लगे नक्सलियों के हथियार : जंगल में छिपाकर रखे गए थे बिना कारतूसों के हथियार... यह हमला करने की पुरानी नक्सल टेक्निक

जवानों के हाथ लगे नक्सलियों के हथियार : जंगल में छिपाकर रखे गए थे बिना कारतूसों के हथियार... यह हमला करने की पुरानी नक्सल टेक्निक
X
मोहला थाना क्षेत्र के परेवा जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए हथियारों को जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि यह हथियार नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला करने रखा होगा। पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर -अम्बागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र के परेवा जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए हथियारों को जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि यह हथियार नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला करने रखा होगा।

आईटीबीपी 44वीं वाहिनी भा.ति.सी. पु. बल के नेतृत्व में परवीडीह बैस कैंप से आज सुबह सर्च ऑपरेशन संचालित किया गया, जिसमें परेवा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है। इसमें नक्सलियों का दो राइफल, एक 303 बोर राइफल व एक भरमार राइफल, जो दोनों राइफल बिना मैगजीन की मिली।

माना जा रहा है कि नक्सलियों ने केन्द्रीय बल आईटीबीपी, डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों ने परेवा के घने जंगल में हथियार छुपा कर रखे हुए थे, जिसे आईटीबीपी के जवान व अफसरों ने सर्चिंग के दौरान विफल करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। यह हथियार परवीडीह बैस कैंप से 6 किलोमीटर दूर मिला।

लंबे समय से थमी थी नक्सलियों की गतिविधि

विदित हो कि ग्राम परेवा के जंगल में लगातार नक्सलियों की आवाजाही की सूचना सुरक्षा बलों को मिल रही थी। पैट्रोलिंग पार्टी आज सुबह 7 बजे परेवा जंगल में छानबीन के लिए पहुंची, एरिया डैमोनेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को 303 राइफल बिना मैग्जीन व एक भरमार राइफल बिना मैग्जीन की मिली, वनांचल में नक्सलियों की गतिविधियां लम्बे समय से थमी हुई थी, पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों ने अचानक अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

बीहड़ जंगल में छुपा कर रखे थे हथियार

मोहला के परवीडीह बेस कैम्प के नजदीक जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों व पुलिस टीम पर हमला करने के उद्देश्य से अपने हथियार बीहड जंगल में छुपा रखे थे, जिसे आईटीबीपी के कैंप प्रभारी दिनेश चंद्र बडोला के नेतृत्व में बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। देखिए वीडियो...


Tags

Next Story