कोरोना संक्रमण से बचाने निगम ने फिर शुरू किया अभियान, मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचाने निगम ने फिर शुरू किया अभियान, मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना
X
रायपुर शहर में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों पर जाना हो तो संभल जाइए। पहले मास्क पहनें, फिर बाहर निकलें। पता नहीं कब और कहां महिला समूह के सदस्य आपसे मास्क नहीं पहनने का जुर्माना वसूल लें। यह जुमला गुरुवार को कई लोगों को सुनने को मिला।

रायपुर शहर में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों पर जाना हो तो संभल जाइए। पहले मास्क पहनें फिर बाहर निकलें। पता नहीं कब और कहां महिला समूह के सदस्य आपसे मास्क नहीं पहनने का जुर्माना वसूल लें। यह जुमला गुरुवार को कई लोगों को सुनने को मिला।

पता चला कि नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को सजग करने फिर से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। कोविड- 19 से जनता की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश विभाग ने जोन स्तर पर बिना मास्क पहने निकलने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की।

जोन 5 की टीम ने एक ही दिन में 127 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर 11 हजार 400 रुपए जुर्माना लगाया। जोन 9 कमिश्नर के नेतृत्व में 74 लोगों पर 6770 रुपए जुर्माना लगाया गया। मोतीबाग पानी टंकी स्थित जोन 4 कमिश्नरी द्वारा बूढ़ेश्वर चौक पर 15 नागरिकों पर बिना मास्क के पाए जाने पर 1050 रुपए।

भाठागांव जोन 6 की टीम ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने में लापरवाही बरतने वालों से 1200 रुपए जुर्माना वसूला। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति सजग करने अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Tags

Next Story