स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए वेब एप्लीकेशन तैयार, 26 को होगा लॉन्च

रायपुर: जिला पंचायत अब स्व-सहायता समूहों के तैयार किए जा रहे देशी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए सीजी एसएचजी मार्ट नाम से मोबाइल वेब ऐप्लीकेशन तैयार किया है। इस ऐप को 26 जनवरी को लांच किया जाएगा। एप्लीकेशन के जरिए स्व-सहायता के उत्पाद प्रोडक्ट बिक्री के लिए ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध हाे जाएंगे, जिससे इनकी बिक्री बढ़ेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुरूआत में इन उत्पादों को ट्रायल के रूप में सिर्फ विभागों को ही बेचा जाएगा। इसमें सफलता मिलने के बाद इसे आम लोगों के लिए भी शुरू किया जाएगा, जिसके बाद घर बैठे कोई भी ऑनलाइन आर्डर देकर देशी उत्पाद घर मंगवा सकेंगे।
50 से अधिक प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे
जिले में एक हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों की ओर से पोषण, स्वास्थ्य के साथ स्टेशनरी के 50 से अधिक देशी प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं। इसमें पापड़, अगरबत्ती, डिटर्जेंट पाउडर, बेसन, पपीता बड़ी, केक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, फिनाइल, साबुन, कैंडल, बेकरी कुकिज, आरओ वाटर, हर्बल गुलाल, चायपत्ती, सेनेटरी पैड, हैंडवाश, जैम के अलावा विभागों में स्टेशनरी में आने वाली सामग्री भी ऑनलाइन बाजार में मिलेंगी। इस तरह लोगों को देशी उत्पाद कम कीमत पर आसानी से घर बैठे मिल सकेंगे।
एनआइटी ने तैयार किया साफ्टवेयर
इस साफ्टवेयर को एनआइटी ने तैयार किया है। एनआइटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने यह साफ्टवेयर तैयार किया है। इस साफ्टवेयर को सीजी एसएचजी मार्ट का नाम दिया गया है। इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा,जिसका मोबाइल एप्लीकेशन होगा।
सारी चीजें ऑनलाइन रहेगी
ऑनलाइन साफ्टवेयर में समूहों के उत्पाद के सभी प्रोडक्टों के नाम, उसकी कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध दूसरे प्रोडक्टों के नाम व उनकी कीमत की जानकारी भी रहेगी ताकि कोई भी चीज खरीदते समय व्यक्ति को पता रहे कि जो देशी प्राेडक्ट वो खरीद रहा है उसका और बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट की कीमत में कितना अंतर है। इसके अलावा इस साफ्टवेयर में आर्डर की बुकिंग से लेकर भुगतान सहित चीजें ऑनलाइन रहेंगी।
कलेक्टोरेट के सभी विभागों में उपलब्ध कराए जाएंगे उत्पाद
स्व-सहायता समूहों की ओर से स्टेशनरी से लेकर स्वास्थ्य संबंधी, सफाई सहित पोषण संबंधित सामग्रियों का उत्पादन किया जाता है। इन उत्पादों को नए वेब एवं मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कलेक्टोरेट में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को सामग्री जरूरत एवं आर्डर के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।
स्व-सहायता समूहों की आमदनी के साथ रोजगार भी बढ़ेगा
जिला पंचायत के नए मोबाइल वेब एप्लीकेशन से विभागों के साथ आम लोगों को जहां कम कीमत पर देशी उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे, वहीं इससे उत्पादों की बिक्री बढ़ने से समूहों की आमदनी तो बढ़ेगी साथ ही समूहों में रोजगार भी बढ़ेगा। उत्पादों की बिक्री बढ़ने से खपत की आपूर्ति करने के लिए समूहों में उत्पाद करने वालों की जरूरत भी बढ़ेगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
समूह बनेंगे आर्थिक रूप से सशक्त, लोगों को भी मिलेंगे देशी उत्पाद
यह वेब और मोबाइल एप्लीकेशन स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की आमदनी बढ़ाने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तैयार करवाया गया है। इससे लोगों को देशी उत्पाद भी मिलेंगे। शुरूआत में विभागों को ऑनलाइन डिलीवरी की जाएगी। इसके बाद आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS