रक्षाबंधन के दिन पसरा मातम : सड़क हादसों में 5 लोगों ने गंवाई जान, 2 हुए गंभीर रूप से घायल..

रक्षाबंधन के दिन पसरा मातम : सड़क हादसों में 5 लोगों ने गंवाई जान, 2 हुए गंभीर रूप से घायल..
X
एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं मौके पर ही कार चालक ने दम तोड़ा दिया। दूसरी घटना में दो मोटर साईकल की आपस में भिड़ंत होने से दुर्घटना स्थल पर तीनो ने दम तोड़ा दिया। क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रक्षा बंधन के त्यौहार में भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाने जा रहे थे तो दूसरी ओर बहनें भी भाइयों की रक्षा के लिए राखी बाँध रही थी। रक्षा बंधन के इस पर्व के ही दिन केशकाल क्षेत्र में सड़क हादसों में मातम सा छा गया।

एक घायल का उपचार जारी है

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 30 में केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगनपुर में ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं मौके पर ही कार चालक ने दम तोड़ा दिया और एक महिला घायल हो गईं। दूसरी घटना में धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कररापारा में दो मोटर साईकल की आपस में भिड़ंत होने से दुर्घटना स्थल पर तीनो ने दम तोड़ा दिया। वहीं इलाज के दौरान केशकाल अस्पताल में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। एक घायल का ईलाज अभी चल रहा है।



Tags

Next Story