वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनेंगी ASI : नियुक्ति का आदेश जारी, CM बघेल ने वादा निभाया... अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं अनेक पदक

वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनेंगी ASI : नियुक्ति का आदेश जारी, CM बघेल ने वादा निभाया... अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं अनेक पदक
X
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई बनाने संबंधी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (rajnandgaon) की वेटलिफ्टर (weightlifter) बिटिया ज्ञानेश्वरी यादव को नौकरी देने का वादा सरकार ने पूरा कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh police) में एएसआई (ASI) बनाने संबंधी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, हाल ही में ज्ञानेश्वरी यादव ने दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ (Asian Youth) और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (unior Weightlifting Championship) में महिलाओं के 49 भार वर्ग में रजत पदक (silver medal) जीता है। इतना ही नहीं बल्कि, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ommonwealth Weightlifting Championships) में ज्ञानेश्वरी यादव जूनियर के साथ-साथ सीनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक (gold medal) जीत चुकी हैं। इसी के साथ ज्ञानेश्वरी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर होने की उपलब्धि भी अपने नाम की है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत चुकी है सिल्वर मेडल

ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की 49 किलो वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाया था। उन्होंने तीन सिल्वर मेडल जीते और यह कीर्तिमान हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर बन गईं।


Tags

Next Story