मंच से ये क्या बोल गए चंद्राकर : कहा- रामविचार नेताम 11 महीने बाद मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.. मंच से उतरते ही बोले-मैंने ऐसा नहीं कहा

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को दुर्ग में आयोजित 'छत्तीसगढ़ बचाओ' कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मंच से ही कुछ ऐसा कह दिया जिसने सियासी पारे को गरमा दिया है। दरअसल चंद्राकर ने मंच से कह दिया कि, बस 11 महीने की बात है फिर रामविचार नेताम जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे...
दरअसल, बीजेपी ने दुर्ग जिले के रिसाली में कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से हटाने के लिए 'छत्तीसगढ़ बचाओ' कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम विचार नेता, अजय चंद्रकार और रमशीला साहू जैसे नेता भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए खुले मंच से अजय चंद्राकर ने कहा कि, रामविचार नेताम 11 महीने बाद मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्टेटमेंट के बाद वे तुरंत पलट भी गए। इसी पर अब कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता RP सिंह ने कहा है कि, क्या संगठन प्रभारियों से भी उनकी हैसियत बड़ी हो गई है।
महिला एडीएम को लेकर बोल रहे थे चंद्राकर
हालांकि श्री चंद्राकर ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि, यह बात उन्होंने एक महिला एडीएम के बारे में कही। अजय चंद्राकर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज का मूल्यांकन एक महिला एडीएम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, अगर वह बता दें कि टेस्ला एमआरआई मशीन की कीमत क्या है... तो 11 महीने बाद रामविचार नेताम मुख्य..मंत्री बनने जा रहे हैं, वे उन्हें प्रमोट कर आईएएस बना देंगे।
मंच से उतरकर कही ये बात
वैसे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भले ही चुटकी में यह बात कही हो, लेकिन मंच से उतरकर जब उनसे पूछा गया कि क्या रामविचार नेताम अगले चुनाव में भाजपा का सीएम चेहरा होंगे, तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा है।
कांग्रेस ने पूछा-क्या सच में ऐसा है?
वहीं इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि, जब भाजपा ने पहले ही तय कर लिया है कि चुनाव किसी के चेहरे पर नहीं, बल्कि सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा जाएगा, तो क्या अजय चंद्राकर की हैसियत ओम माथुर, नितिन नवीन और अजय जमवाल से बड़ी हो गई है, जो अपने मन से सीएम का ऐलान करते फिर रहे हैं। इसका जवाब बीजेपी संगठन को देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS