CG News : क्या हुआ.. तेरा वादा... आदिवासी युवकों की सीधी भर्ती का अता पता नहीं, आचार संहिता करीब... दफ्तरों के चक्कर काट रहे युवा

CG News : क्या हुआ.. तेरा वादा... आदिवासी युवकों की सीधी भर्ती का अता पता नहीं, आचार संहिता करीब... दफ्तरों के चक्कर काट रहे युवा
X
सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने हमें बताया कि, आने वाले 8 से 10 दिनों में भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाएगी और संबंधित विभाग को इस पर आगे की प्रक्रिया के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष पिछड़ी जनजाति की ओर विशेष ध्यान देते हुए शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इस घोषणा के अनुरूप प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 3 माह पूर्व निविदा तो निकाली थी पर अधिकारियों की निरंकुशता की वजह से अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नही हो पाई है. जिसकी वजह से बैगा जनजाति के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और जिला प्रशासन के दफ्तर पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

दरअसल जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा विशेष पिछडी जनजाति की सीधी भर्ती के लिए सहायक शिक्षक (टी. संवर्ग) के 61 पद एवं भृत्य के 12 पदों सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रशासन द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। जिम्मेदार अधिकारियों की निरंकुशता के चलते इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से 3 महीने बीत जाने के बाद भी इसकी भर्ती प्रकिया पूरी नही हो सकी है। भर्ती प्रक्रिया के अब तक पूरे नही होने को लेकर आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि, आखिर किस वजह से भर्ती प्रक्रिया को अबतक रोका गया है।


8-10 दिन में होगी भर्ती-सहायक आयुक्त

इस पूरे मामले में बैगा जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं ने जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण कराने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही देखने को नही मिली है। इस पुरे मामले में सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने हमें बताया कि, आने वाले 8 से 10 दिन में भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाएगी और संबंधित विभाग को इस पर आगे की प्रक्रिया के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अब जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और अक्टूबर माह के किसी दिन आचार संहिता लागू हो सकती है ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।


Tags

Next Story