ऐसा क्या हो गया इस गांव में... जो ग्रामीणों ने कर डाली प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग !

कमलजीत सिंह/भैयाथान। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक गांव के लोगों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। बड़ी संख्या में तहसीलदार से मिलने पहुंचे ग्रामीणों अपने गांव में अवैध अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की है। गांव वालों ने इस संबंध में शुक्रवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
अवैध अतिक्रमणकारियों का बोलबाला
दरअसल ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत भकुरा में अवैध अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। इससे परेशान ग्रामीणों ने आज सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर के नेतृत्व में गांव में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर एसडीएम सागर सिंह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के ही स्कूल पारा में स्थित शासकीय भूमि को गांव के ही कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे खाली कराने की मांग ग्रामीणों ने की है।
प्रदेश में बढ़े अपराध
वहीं दूसरे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में अत्याचार, जुल्म बढ़ गया है। प्रदेश की माताएं-बहने और स्कूली छात्राओं पर अत्याचार, दरिंदगी जैसी मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है। इन सभी बातों को लेकर हम छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS