ऐसे जिलों का क्या फायदा : गठन को बीते साल, पर अब तक नहीं हुआ जनदर्शन के एक भी प्रकरण का निराकरण...

ऐसे जिलों का क्या फायदा : गठन को बीते साल, पर अब तक नहीं हुआ जनदर्शन के एक भी प्रकरण का निराकरण...
X
पांच नवगठित जिलों के जनदर्शन में अब तक सैकड़ों की संख्या में मामले आए हैं, लेकिन पांचों जिले के जनदर्शन में आए हुए किसी भी मामले का अब तक निराकरण नहीं हुआ है। अफसर इसके पीछे नया जिला होने के कारण ऐसा होने की बात कह रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में नवगठित जिलों की घोषणा हुए साल भर से ज्यादा बीत गए हैं और जिला अस्तित्व में आए 2 माह से अधिक समय हो गए हैं। लेकिन नए जिलों के जनदर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पांच नए जिलों में अब तक कुल 108 आवेदन जनदर्शन में आए हैं। इनमें एक भी मामलों का निराकरण नवगठित जिलों में नहीं हुआ है। वजह चाहे जो भी हो फरियादियों को चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

अस्तित्व में भी आ गए नए जिले

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को 5 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। सितम्बर माह के प्रथम और दूसरे सप्ताह में ये पांचों नए जिले अस्तित्व में भी आ गए। कलेक्टर, एसपी के साथ ही डिप्टी कलेक्टरों की भी पदस्थापना इन नवगठित जिलों में कर दी गई। पांच नवगठित जिलों के जनदर्शन में अब तक सैकड़ों की संख्या में मामले आए हैं, लेकिन पांचों जिले के जनदर्शन में आए हुए किसी भी मामले का अब तक निराकरण नहीं हुआ है। अफसर इसके पीछे नया जिला होने के कारण ऐसा होने की बात कह रहे हैं। अफसरों का कहना है कि नए जिले में अब तक पुराने जिले से कई विभागों के रिकार्ड नहीं आए हैं। ऐसे में दिक्कतें हो रही है। जैसे ही सभी विभागों के रिकार्ड आ जाएंगे व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।

सबसे ज्यादा आवेदन सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आए

नवगठित जिलों में जनदर्शन में सबसे ज्यादा आवेदन सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आए हैं। यहां अब तक कुल 48 प्रकरण जनदर्शन में आए हैं। इनमें एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं हो पाया है। वहीं नए जिलों में सबसे कम आवेदन मोहला-मानपुर-चौकी में आए हैं। यहां अब तक कुल मात्र 3 प्रकरण जनदर्शन में आए हैं। सिर्फ 3 प्रकरण होने के बावजूद भी यहां जनदर्शन में आए एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं हो पाया है।

कहां कितने प्रकरण और निराकरण

जिला प्रकरण निराकरण

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 19 0

सक्ती 23 0

सारंगगढ़-बिलाईगढ़ 48 0

मोहला-मानपुर-चौकी 3 0

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 15 0

कुल 108 0

कब कौन सा जिला अस्तित्व में आया

जिला कब अस्तित्व में आया

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 9 सितम्बर

मोहला-मानपुर 2 सितम्बर

सारंगढ़-बिलाईगढ़ 3 सितंबर

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 3 सितम्बर

सक्ति 9 सितम्बर

देखिए वीडियो-


Tags

Next Story