यह कैसी तानाशाही : बिना मजदूरी दिए मजदूरों को काम से निकाला...घंटों पैसे लेने के लिए बैठे रहे मजदूर...ठेकेदार ने एक न सुनी

हेमन्त वर्मा/धरसींवा- भारी बारिश के बीच मजदूरों पर गाज गिर गई है। जी हां आप सही सुन रहे हैं, छत्तीसगढ़ के धरसीवां में बिना मजदूरी दिए मारपीट कर मजदूरों को बरसते पानी के बीच काम से निकाल दिया गया है। यहां पर लगभग 70 मजदूर गेट पर भूखे-प्यासे मजदूरी मांगने के लिए बैठे रहे, लेकिन ठेकेदार ने इनकी एक न सुनी और इन्हें मजदूरी नहीं दी, ऊपर से काम से भी निकाल दिया। यह पूरा मामला शिव रियल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है।
मध्य प्रदेश से लाए गए थे मजदूर...
आपको बता दें, मजदूरी करवाने के लिए मध्य प्रदेश से इन सभी मजदूरों को लेकर आया गया था। लेकिन अब इन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा, यहां तक की ठेकदार मजदूरी देने से इंकार कर रहा है। इन मजदूरों को भोजन और बर्तन सहित गेट से बाहर फेक दिया गया है। जिसके बाद कम्पनी में भारी हंगामा देखने को मिला। जिस वक्त ठेकेदार ने मजदूरों को घर से बाहर निकाला, उस वक्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पहुंच गए थे। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, सवाल यह उठता है कि, आखिर दो वक्त की रोटी खाने के लिए मजदूरी करने वाला मजदूर अब कहां जाएगा और उसका सहारा कौन बनेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS