ये कैसा गार्डन जहाँ करेंट लगने से बच्ची की जान चली गई- नया रायपुर का एक गार्डन बना जानलेवा स्पॉट

नया रायपुर: सेंट्रल गार्डन से लगे झांझ गांव के पास सेंट्रल गार्डन है। गांव में रहने वाली 12 साल की मोना यहां अपने दोस्तों के साथ सुबह वॉक पर आई थी। इलाके के जनपद सदस्य विकास टंडन ने बताया कि बच्ची का हाथ गार्डन की रेलिंग पर गया, उसमें करंट था और झटका लगने की वजह से बच्ची वहीं गिर पड़ी। मोना के साथ दूसरे बच्चे भी थे, वो भागकर गांव आए और घरवालों को सारी बात बताई। परिजन हड़बड़ा कर गार्डन पहुंचे बच्ची को अभनपुर के अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बता दिया।
बच्ची की मौत की खबर पाते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सेंट्रल गार्डन के पास के हिस्से को जाम कर दिया गया। चौराहे पर ट्रैफिक रोके जाने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और NRDA के अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण कोई बात सुनने को राजी नहीं थे। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद 8 लाख का मुआवजा देने की बात पर NRDA प्रबंधन राजी हुआ। 1 लाख रुपए कैश दिए गए बाकी के 7 लाख बच्ची के घर वालों को एक सप्ताह के भीतर देने का वादा है।
NRDA प्रबंधन के अफसर विश्वास मेश्राम ने दैनिक भास्कर को बताया कि घटना के बाद हमने बिजली विभाग के लोगों को बुलवाकर जांच करवाई। पता चला कि गार्डन के जंक्शन बॉक्स में करंट था। बच्ची मेन रास्ते से आने की बजाए शॉर्ट कर्ट में रेलिंग पारकर गार्डन में आ रही थी। उसने अपना पांव जंक्शन बॉक्स पर रखा और हाथ रेलिंग पर था, इसलिए ये दुखद घटना हुई।
हालाँकि ये बात किसी के गले से उतर नहीं रही क्यूंकि गार्डन में बच्चे स्वाभाविक रूप से खेलते कूदते किसी भी हिस्से में दौड़-भाग करते ही हैं, ऐसे में इनका ये तर्क किसी को समझ नहीं आ रहा। बहरहाल इस मामले में मुआवजा देकर इतीश्री कर दी जएगी या जिम्मेदारों पर कार्रवाही भी होगी ये देखने की बात होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS