जब हज्जाम लेकर अपने समर्थक के घर पहुंचे नेताजी... आखिर क्यों? देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...

जब हज्जाम लेकर अपने समर्थक के घर पहुंचे नेताजी... आखिर क्यों? देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...
X
अपने नेता को अपने घर पहुंचा देखकर शुक्ला बहुत खुश हुए और अपनी हजामत करवाई। उन्होंने बताया कि, अगर श्री मूणत चुनाव नहीं जीतते, तो वह अगले 5 साल तक अपना संकल्प जारी रखते हुए बाल नहीं कटवाते। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से कार्यकर्ताओ में बेहद उत्साह है। बीते 5 साल से अपने नेता की जीत का सपना संजोए कई पार्टी वर्कर्स 3 दिसम्बर को आये परिणाम के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। कुछ ने शर्त जीती है, तो कुछ ने जीत को लेकर मन्नत रखी थी।

रायपुर के कोटा इलाके के हर्षवर्धन शुक्ला ने रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत की जीत को लेकर संकल्प लिया था कि, जब तक राजेश मूणत चुनाव नहीं जीत जाते, वे बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे। हर्षवर्धन शुक्ला की इच्छा पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा को बम्पर जीत के साथ ही सरकार बनाने के लिए बहुमत मिल चुका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत एक बार फिर चुनाव जीतकर मंत्री बनने के मार्ग पर हैं, लिहाजा अब उनके अपने बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने का अवसर आ चुका था।


अपने नेता को घर आया देख खुश हुए शुक्ला

हर्षवर्धन शुक्ला की खुशी तब दोगुनी हो गई, जब राजेश मूणत खुद हर्षवर्धन शुक्ला के घर हज्जाम को लेकर पहुंच गए। मूणत ने उनसे आग्रह किया कि, अब वे अपने बाल कटवा लें और दाढ़ी बवनाव लें। अपने नेता को अपने घर पहुंचा देखकर शुक्ला बहुत खुश हुए और अपनी हजामत करवाई। उन्होंने बताया कि, अगर श्री मूणत चुनाव नहीं जीतते, तो वह अगले 5 साल तक अपना संकल्प जारी रखते हुए बाल नहीं कटवाते।

मूणत ने बताया, वे खुद क्यों शुक्ला के घर पहुंचे

वहीं इस पूरे प्रकरण पर राजेश मूणत ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के हमारे साथी कार्यकर्ता हर्षवर्धन शुक्ला ने प्रण लिया था कि, वह रायपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा की जीत के बाद ही दाढ़ी बनवाएंगे और केश कटवायेंगे। अब नतीजे सुखद आने पर मुझे लगा खुद ही जाकर उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सबकी जीत के लिए शुभकामनाएं हर्षवर्धन जी।

Tags

Next Story