जब धरतीपकड़ हुए कांग्रेसी नेता : आमंत्रण पत्र में नाम न होने को लेकर नाराज नेता जमीन पर बैठ गए, नपा की बैठक को लेकर भी छिड़ी सियासत

जब धरतीपकड़ हुए कांग्रेसी नेता : आमंत्रण पत्र में नाम न होने को लेकर नाराज नेता जमीन पर बैठ गए, नपा की बैठक को लेकर भी छिड़ी सियासत
X
आज सुबह जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, बचरपोड़ी तहसील के उद्घाटन पर आमन्त्रण पत्र में अपना नाम नहीं होने को लेकर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही जमीन पर ही बैठ गए। पढ़िए पूरी खबर...

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में जमीन पर बैठने की सियासत हावी हो रही। शहर से लेकर गांव तक में सरकार के जनप्रतिनिधि जमीन पर बैठकर विरोध करते हुए नजर आये। सरकार में होने के बाद भी कांग्रेसियों को, विरोध जताने के लिए जमीन पर बैठकर धरना देने की नोबत आ पड़ी है। आज सुबह जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, बचरपोड़ी तहसील के उद्घाटन पर आमन्त्रण पत्र में अपना नाम नहीं होने को लेकर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही जमीन पर ही बैठ गए।

नगर पालिका की मीटिंग को लेकर जताई आपत्ति

इसके अलावा आज ही नगरपालिका में PIC की बैठक आयोजित की गई थी। इसे नगरपालिका की अध्यक्ष नविता शिवहरे के कक्ष में सम्पन्न कराया गया। बस इसी बात को लेकर नगरपालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब नपा में सभाकक्ष बना हुआ है, तो PIC की बैठक अध्यक्ष के चेम्बर में क्यों आयोजित की जा रही है ? इसी बात पर आपत्ति जताते हुए नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह, एल्डरमैन विपुल शुक्ला सहित अनेक कांग्रेसी पार्षद मुख्य नगरपालिका अधिकारी के चैम्बर के सामने धरने पर बैठ गए।

जगह स्थल के साथ जारी होगा पत्र

वहीं, इस मामले में सभी कोंग्रेसियों ने CMO मुक्ता सिंह चौहान को इन मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपा है। इस मामले में बातचीत के दौरान CMO ने बताया कि अब बैठक के सबन्ध में कोई भी पत्र जगह स्थल के साथ जारी किया जाएगा। देखें वीडियो...


Tags

Next Story