जब ज्ञापन सौंपने थाने पहुंचे कांग्रेस विधायक : कहा-क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध काम, क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी विधायक की हरकत

मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में आज उस समय जिसने देखा वही हतप्रभ रहा गया जब कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल एक ज्ञापन लेकर थाने पहुंचे। लोग हैरान इसलिए हुए क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस विधायक ही थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। वैसे विधायक महोदय अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग का ज्ञापन सौंपने गए थे। अपनी ही सरकार के कार्यकाल में अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने संबंधी ज्ञापन सौंपने मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल चिरमिरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी केके शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। हालांकि टीआई को ज्ञापन सौंपकर विधायक महोदय ने तत्काल कार्यवाही करने के लिए थानेदार को निर्देशित भी कर दिया। इस संबंध में पूछने पर उनहोंने कहा कि, जो काम विपक्ष को करना चाहिए मैं कर रहा हूं।
चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कारोबार जोरों पर संचालित हो रहे हैं, जिनकी शिकायत क्षेत्र की जनता ने विधायक डॉ.विनय जायसवाल से की थी। विधायक के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि कांग्रेस विधायक ही खुद मानते हैं कि कांग्रेस राज में अवैध कार्य हो रहे हैं।
कार्यकर्ता को बना दिया था चौकी प्रभारी
आपको बता दें कि ये वही विधायक हैं जिन्होंने चुनाव जीतकर आने के बाद अपने ही कांग्रेस कार्यकर्ता को चौकी प्रभारी बनाते हुए एक लेटर जारी किया था। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने चिरमिरी थाना क्षेत्र के कोरिया चौकी में दिनेश दुबे नाम के कार्यकर्ता को चौकी का प्रभारी नियुक्त कर दिया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS