जब इटेलियन पर्यटक ने छत्तीसगढ़ी में कहा जय जोहार... प्रदेश को बताया बेहद खूबसूरत, बोले-बस प्रचार-प्रसार की जरूरत

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पर्यटन की खूबसूरती, भाषा-बोली और कल्चर, सम्भयता को नजदीक से समझने के लिए इटली निवासी फोरेनर इन दिनों रायपुर और बिलासपुर जिले के भ्रमण पर है। यहां हरिभूमि और inh न्यूज़ ग्रुप के संवाददाता संदीप करिहार ने फोरेनर “एमिदेव दोदा” (Amedeo Doda) से ख़ास बातचीत की।
इस बातचीत के दौरान फोरेनर 'एमिदेव दोदा' (Amedeo Doda) ने बिलासपुर में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सैल्यूट करते हुए प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी में जय जोहार (नमस्ते) कहा। विदेशी फोरेनर 'एमिदेव दोदा' ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उसे और भी खूबसूरत और टूरिस्ट पैलेश को एक्ट्रेटिव बनाने की जरूरत है। इसके अलावा प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का अभाव होना भी बताया। उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार अन्य राज्यों की तरह नहीं हो पाने के कारण विदेशी पर्यटकों का आना बेहद कम हो पाता है। जैसे मध्य-प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, दिल्ली फेमस स्टेट है। इसी तरह छत्तीसगढ़ को भी पर्यटन और कल्चर के क्षेत्र में बढ़ावा देने की आवशकता है। इससे विदेशी यात्रियों में भी रुझान बढ़ेगा और वे छत्तीसगढ़ घूमने के लिए आएंगे।
'एमिदेव दोदा' शौकीन पयर्टक हैं
विदेशी पयर्टक 'एमिदेव दोदा' 65 वर्षीय है। वे इटली से 60 किलोमीटर दूर 'लोनिगो' (Lonigo) सिटी के निवासी हैं। वे अलग-अलग देशों में और भारत के कई राज्यों में अपने शौक से घुमने जाते हैं और पसंदीदा तस्वीरों को अपने मोबाइल और कैमरे में क्लिक करके सोशल मीडिया में साझा करते हैं। इसी कड़ी में रायपुर के कई जगहों पर उन्होंने भ्रमण करके फोटो क्लिक किया और बिलासपुर में भी कई जगहों पर घूमकर आनंद लिए। वहीं बिलासपुर के 'खूंटाघाट' डेम में नजारा देखकर खूब खुश हुए और तारीफ़ भी करते नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS