जब देवदूत बनकर पहुंचे जवान : धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, CRPF के जवानों ने बचाई मजदूरों की जान

जब देवदूत बनकर पहुंचे जवान : धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, CRPF के जवानों ने बचाई मजदूरों की जान
X
धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। एक मजदूर ट्रक में फंस गया, सीआरपीएफ के जवानों ने उसे बाहर निकाला। पढ़िए पूरी खबर...

जीवनंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ के जवानों ने मजदूरों की जान बचाई। दरअसल, पुसपाल से रतेंगा की तरफ जा रहा धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। यह मामला लौहण्डीगुड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुसपाल घाट कैंप से तीन सौ मीटर दूर रतेंगा की तरफ जा रहा धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सूचना सीआरपीएफ के 188 बटालियन के जवानों को मिली। सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु किया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक मजदूर ट्रक में फंस गया था, जिसे जवानों ने बाहर निकाला। इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घायल मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।


Tags

Next Story