चोर निकले नहला तो पुलिस निकली दहला : दिनदहाड़े लोहे से भरा ट्रक ले भागे चोर, पुलिस ने चोरों को बिलासपुर में दबोच लिया

रायपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. खमतराई इलाके में खड़ी ट्रक को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया. ट्रक में 19 टन लोहे का ब्लेड लोड था. चोरी हुए सामान की कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक एम्पाल रोड सर्विस के द्वारा सिलतरा से एक ट्रक में भरकर 19 टन लोहे का ब्लेड अभिलाषा कंपनी रावाभाठा लाया गया था.
कंपनी द्वारा माल को अंदर नहीं लेने से ड्राइवर अशोक उपाध्याय ट्रक को खड़ा कर अपने घर चला गया. ड्राइवर ने कुछ देर बाद जब जाकर देखा तो ट्रक वहां पर नहीं था. जिसके बाद आनन-फानन में उसने मालिक को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मामले में पुलिस ने बिलासपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रक और माल बरामद कर लिया है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS