कौन कहता है हमेशा देरी से पहुंचती है पुलिस : सुनने-बोलने में अक्षम सविता तक समय रहते पहुंची रायपुर पुलिस

पिता के साथ गई थी अंबेडकर अस्पताल, मरीजों की भीड़ में भटकी, 6 घंटे तक चला पुलिस का सर्च आपरेशन रहा सफल
रायपुर। अंबेडकर अस्पताल से एक युवती भटक गई। इलाज के सिलसिले में 32 साल की सविता जोशी अपने पिता के साथ अस्पताल आई थी। पिता दवा लेने, पर्ची बनवाने के लिए काउंटर के बीच दौड़-भाग में उलझे थे, तभी भीड़ की वजह से वो पिता से बिछड़ गई। सविता सुन-बोल नहीं सकती है। पिता ने काफी देर तक ढूंढा पर वह नहीं मिली। पिता ने अपने दामाद कीर्ती परमानंद को इसकी खबर दी। सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की एक टीम अंबेडकर अस्पताल आई, जहां से युवती गुम हुई। उस जगह पर CCTV कैमरों को जांचा गया तो कुछ खराब थे, कुछ महीनों से बंद पड़े थे। कुछ में पिक्चर क्लियर नहीं थे।
मौदहापारा थाने की टीम इसके बाद दिनभर युवती की तस्वीर लेकर अंबेडकर अस्पताल के आस-पास सैकड़ों लोगों से पूछताछ करती रही। कुछ लोगों से यह जानकारी मिली कि युवती कैनाल रोड की तरफ गई है। जिसके बाद टीम ने उस सड़क पर लगे कुछ कैमरों को जांचा। टीम को पता चला कि युवती मंदिर हसौद इलाके के छेरीखेड़ी की रहने वाली है। उसे घर का रास्ता कुछ-कुछ याद है तो शायद वो अपने घर लौटने का प्रयास कर रही थी। मौदहापारा थाने की टीम ने कैनाल रोड पर ही युवती की तलाश शुरू की। सोमवार की रात सविता लालपुर की दिशा में पुलिस को मिली। पुलिस ने फौरन युवती के घरवालों से संपर्क कर सविता को उनके हवाले किया। करीब 5 से 6 घंटों तक सविता को ढूंढने की मेहनत आखिरकार रंग लाई। सविता के घरवाले पुलिस की सक्रियता के आभार जता रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS