कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम... कवायद हुई तेज, कल आ सकते हैं पर्यवेक्षक, विधायकों से करेंगे रायशुमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही पीएम मोदी को इस जीत के लिए सम्मानित किया गया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, ये हमारी टीम की जीत है।
वहीं ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ कल बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। सीएम का नाम लगभग तय किया जा चुका है। रायपुर में ये पर्यवेक्षक विधायकों से रायशुमारी करेंगे, इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
2 सांसदों ने दिया लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते 2 सांसदों ने अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल रेणुका सिंह भी दिल्ली में हैं। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि, पार्टी जैसा निर्देश देगी, वैसा करेंगे।
संसद भवन में मोदी जी का स्वागत
संसद भवन परिसर में बीजेपी दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता इस बैठक में मौजूद रहे। सबसे पहले तो तीन राज्यों में पार्टी की धमाकेदार जीत के लिए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने 'मोदी जी का स्वागत है' के नारे भी लगाए।
8 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक
वहीं संभावना जताई जा रही है कि, 8 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इधर प्रदेश के राज्यपाल हरिचंदन ने छठवीं विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही पांचवी विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया। वहीं 2018 में निर्वाचित विधायकों की विधायकी भी खत्म हो गई है। हारे हुए विधायक अब पूर्व की श्रेणी में आ गए हैं। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS