बस्तर बंद का व्यापक असर : आदिवासी नेताओं की पिटाई और जेल भेजे जाने का विरोध, चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

जगदलपुर। बस्तर के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर मचे बवाल और आदिवासियों को जेल भेजे जाने के विरोध में आदिवासी समाज के आह्वान पर आज बस्तर बंद का पूरे संभाग में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। जगदलपुर, नाराणपुर, सुकमा से बंद को व्यापक समर्थन की खबरें मिली हैं। इस प्रदर्शन में नारायणपुर कांड में गिरफ्तार हुए आदिवासी नेता की रिहाई की मांग की जा रही है। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं नारायणपुर बंद को जिला व्यापारी संघ ने भी समर्थन दिया है। आदिवासी समाज और विभिन्न आदिवासी संगठनों ने नगर बंद किया है। इस दौरान नगर की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रशासन की ओर से नगर के स्कूलों भी 9 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह बंद आज दोपहर 12 बजे तक रहेगा। आज पूरे नगर और चर्चों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इस दौरान सुकमा जिला भी बंद रहेगा। यहां पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। दो दर्जन से ज्यादा चर्चों में पुलिसबल तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS