सब्बल मारकर विधवा चाची को उतारा मौत के घाट : पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप, गुस्साए परिजनों ने थाने में किया हंगामा...देखिये वीडियो

सब्बल मारकर विधवा चाची को उतारा मौत के घाट : पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप, गुस्साए परिजनों ने थाने में किया हंगामा...देखिये वीडियो
X
सोमवार शाम करीब 6 बजे सुरेखा पानी भरने के लिए मोहल्ले के नल के पास पहुंची ही थी कि, उसी समय उसका भतीजा मुकेश उर्फ चिंटू पाटले सब्बल लेकर पहुंच गया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए सब्बल ले सिर और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आखिर भतीजे ने क्यों महिला को उतारा मौत के घाट...पढ़िये पूरी खबर-

कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करैहापारा से दिल दहज जाने वाला मामला सामने आया है। एक भतीजे ने अपनी ही विधवा चाची को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने पानी भरने नल के पास खड़ी अपनी चाची पर सब्बल से पेट और सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि युवक पहले भी मशाल लेकर घर जलाने का प्रयास कर चुका है शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साएं परिजनों ने पुलिस पर लपरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया है।

दरअसल, रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले अपने पति जगदीश पाटले की मौत के बाद रोजी-मजदूरी करती थी और तीन बच्चों के साथ रहती थी। सोमवार शाम करीब 6 बजे सुरेखा पानी भरने के लिए मोहल्ले के नल के पास पहुंची ही थी कि, उसी समय उसका भतीजा मुकेश उर्फ चिंटू पाटले सब्बल लेकर पहुंच गया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए सब्बल ले सिर और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला खून से लथपथ होकर जमीन में गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मोहल्ले वालों ने मचाया शोर तो भागा आरोपी-

मोहल्ले के लोगों ने मुकेश को हमला करते देखा, तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद आरोपी मुकेश सब्बल फेंककर वहां से भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर TI और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर उसे अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी मुकेश की तलाश में जुट गई।

शव उठाने से भड़के परिजनों ने किया थाने में हंगामा-

वहीं महिला के शव उठाने को लेकर परिजन भड़के हुए है. जिसके बाद गुस्साएं परिजन थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इतनी तत्परता पहले दिखाती तो उनकी बहू की हत्या नहीं होती। पुलिस देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची तो परिजनों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठियां लहराई, तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत किया।

परिजनों ने बताया कि मुकेश आए दिन विवाद कर मारपीट करता था। वह मशाल लेकर महिला के घर को जलाने भी पहुंचा था। महिला और परिजनों ने चार-पांच बार थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। यही वजह है कि आरोपी मुकेश का हौसला बढ़ गया और उसने अपनी चाची की हत्या कर दी। परिजन इस वारदात के लिए पुलिस को दोषी ठहराते रहे। मृतका महिला के 3 बच्चे है जिनके सिर से मां का साया उठ गया है।

Tags

Next Story