चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या : घुमाने के बहाने मंदिर लेकर गया था पति, मौका पाकर महिला को दिया पहाड़ी से धक्का

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से पहाड़ से गिरकर महिला की मौत का मामला सामने आया है। पहाड़ी पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से यह घटना हुई थी, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत मामले में पुलिस कहना है कि मौत फोटो लेते समय पहाड़ी से फिसलकर गिरने से नहीं, बल्कि धक्का देने से हुई है।
दरअसल यहां खल्लारी पहाड़ी में एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। बताया जा रहा था कि महिला की मौत सेल्फी लेते हुए पैर फिसलकर गिरने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि महिला की मौत, पैर फिसलने से नहीं बल्कि खाई से गिरने की वजह से हुई है। यहां महिला के पति ने चरित्र शंका के चलते खल्लारी पहाड़ी से धक्का दे दिया। इस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने इस मामले में सेल्फी लेने के फेर में पहाड़ी से गिरने की कहानी बनाई और पुलिस को गुमराह किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पैर फिसलकर गिरने को बताई थी मौत की वजह
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम सोनू चक्रधारी बताया जा रहा है। बीते 7 नवंबर को मृतका चित्ररेखा अपने पति सोनूराम चक्रधारी और भांजी के साथ भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर में दर्शन करने गए थे। यहां महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और भांजी से पूछताछ की तो, दोनों की बातें मेल नहीं खा रही थी। पति ने पुलिस को बताया था कि मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी से नीचे उतरते वक्त पैर फिसल जाने से खाई में गिरकर उसकी पत्नी की मौत हो गई।
पत्नी ने किया था इंकार
वहीं, इस मामले में भांजी ने बताया कि मृतिका खल्लारी मंदिर पहाड़ के ऊपर मंदिर दर्शन कर, कुछ सीढ़ी नीचे आई थी। इसके बाद फिर से मृतिका का पति उसे पहाड़ के ऊपर भीम पाव पहाड़ी तरफ ले गया। मृतिका ने पैर में दर्द होने की वजह से और दोबारा सीढ़ी चढ़कर ऊपर जाने से इंकार किया था। बावजूद इसके मृतिका को उसका पति जबरस्ती हाथ खींचकर ऊपर ले गया।
पत्नी को रास्ते से हटाने चली चाल
पूछताछ पर दोनों की बातें मेल नहीं खाने से पुलिस ने मृतिका के पति पर संदेह जताया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह मृतिका के चरित्र पर संदेह करता था। इसलिए छह नवंबर को मृतिका के मायके कुम्हारपारा महासमुंद में छठ्ठी कार्यक्रम होने से पति, पत्नि दोनों शामिल हुए और दूसरे दिन सुबह मृतिका को अपने रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग के तहत भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर दर्शन करने घुमाने लेकर गया था। यहां मौका पाकर उसने अपनी पत्नी को पहाड़ से जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गई और उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS