सूरजपुर में जंगली हाथी बेहोश : कोदो के साथ कीटनाशक खाने के कारण बिगड़ी तबीयत, फॉरेस्ट और वेटनरी की टीम मौके के लिए रवाना

सूरजपुर में जंगली हाथी बेहोश : कोदो के साथ कीटनाशक खाने के कारण बिगड़ी तबीयत, फॉरेस्ट और वेटनरी की टीम मौके के लिए रवाना
X
हाथियों की बेहोशी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अफसरों और चिकित्सकों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बेहोश हाथियों में से दो के अब ठीक होने की भी खबर है…पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के खैरा गांव के शिवबहार जंगल में 5 हाथियों के बेहोश होने की खबरों के बाद फॉरेस्ट और वेटनरी की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोदो या अनाज के साथ कीटनाशक खा लेने के कारण हाथी बेहोश हो गए होंगे।

ग्रामीणों का अनुमान है कि बीती रात यहां लगभग डेढ़ दर्जन हाथियों का दल पहुंचा था। हाथियों ने ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचाया। कोदो कुटकी आदि अनाज भी खा गए। उन्हीं में से पांच हाथी बाद में बेहोश पाए गए।

हाथियों की बेहोशी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अफसरों और चिकित्सकों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बेहोश हाथियों में से दो के अब ठीक होने की भी खबर है, लेकिन बेहोशी वजह चिकित्सकों के बयान से स्पष्ट होगा। फिलहाल अनुमान है कि कोदो कुटकी के साथ कीटनाशक दवा खा लेने के कारण हाथी बेहोश हुए होंगे। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story