जंगली हाथियों का आतंक: आदिवासियों के बीच दहशत का था माहौल, वन विभाग की टीम ने लिया एक्शन...लोगों ने हरिभूमि.कॉम का किया धन्यवाद

जंगली हाथियों का आतंक: आदिवासियों के बीच दहशत का था माहौल, वन विभाग की टीम ने लिया एक्शन...लोगों ने हरिभूमि.कॉम का किया धन्यवाद
X
जंगली हाथियों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसका अंजाम अदिवासियों को भुगतना पड़ता हैं। लोरमी गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल...पढ़े पूरी खबर

राहुल यादव/लोरमी। इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसका अंजाम अदिवासियों को भुगतना पड़ता हैं, क्योंकि हाथी उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए राशन चट कर जाते थे। हाथियों के उत्पाद की वजह से छत्तीसगढ़ के लोरमी गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला टाईगर रिजर्व क्षेत्र के छपरवा वन परिछेत्र का है। काफी दिनों से गांव के लोग परेशान चल रहे थे। हालांकि हरिभूमि.कॉम ने इस खबर को स्पष्टता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद एटी आर वन प्रशासन नींद से जागता हुआ दिखाई दिया और तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया गया। इस पहल के कारण वन वाशियों में खुशी की लहर देखने को मिली और उन्होंने हरिभूमि.कॉम का धन्यवाद किया है।

भजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू ने क्या कहा...

बता दें, हाथियों के आंतक की वजह से गांव के कई परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। इन सब के बीच प्रशासन ने एक हफ्ते में आदिवासी परिवार के घरों को बनवाने और राशन का इंतजाम करने का आश्वासन दिया हैं। इस मामले को लेकर भजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू ने कहा कि बैगा आदिवासियों को जो विभाग ने सहयोग किया है वह पर्याप्त नही हैं। जल्द से जल्द उनका मकान का निर्माण किया जाए।


Tags

Next Story