जहरीला निकला जंगली मशरूम : एक ही परिवार के चार बीमार, माता-पिता के साथ दो बेटियां भी पीड़ित

जहरीला निकला जंगली मशरूम : एक ही परिवार के चार बीमार, माता-पिता के साथ दो बेटियां भी पीड़ित
X
एक ही परिवार के चार लोग हुए बीमार, फूड पीइजनिंग की संभावना बताई गई है। स्वास्थ्य केंद्र में पिता, बेटी और गर्भवती पत्नी को भर्ती कराया गया है.. पढ़िए पूरी खबर.....

केशकाल । छत्तीसगढ़ के केशकाल में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक उन्हें फूड पाइजनिंग की संभावना जताई जा रही है। पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों का स्वास्थ खराब हो गया है। बड़े डोंगर स्वास्थ्य केंद्र में पिता और बेटी को भर्ती कराया गया और गर्भवती होने के चलते पत्नी को फरसगांव अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं 3 साल की बच्ची को भी उल्टियां हो रही हैं। फरसगांव विकास खंड के ग्रामीण अंचल क्षेत्र आमगांव यह का मामला है।

Tags

Next Story