लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
X
बस्तर जिले के सरहद इलाके कंडोली पटेल पारा के एक ग्रामीण पर मंगलवार को जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे ग्रामीण जख्मी हो गया।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सरहद इलाके कंडोली पटेल पारा के एक ग्रामीण पर मंगलवार को जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे ग्रामीण जख्मी हो गया। युवक के हाथ, पैर, सीने और पीठ में चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय ग्रामीण पंडरु वेको पास में ही एपुमेटा जंगल में लकड़ी लेने गया था, तभी जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। इससे पंडरु के हाथ, पैर, सीने और पीठ में चोटें आई है। घटना के बाद 108 संजीवनी एक्सप्रेस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 की टीम ने घायल ग्रामीण को गीदम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story