'कृषि कानूनों की वापसी तो ठीक, लेकिन एमएसपी का क्या? भारत सरकार उसे सुनिश्चत करे'

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा है कि आज पूरी दुनिया में जहां-जहां भी सिख समाज के लोग निवास कर रहे हैं, सभी गुरुद्वारों में आज संगत की जा रही है। गुरु नानक जी की आज जयंती है। मानवता और सेवा की जो सीख गुरु नानक जी ने दी है, सिख समाज में वह देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना का संकट आया, तब हमने देखा कि लगातार अलग-अलग गुरुद्वारों के माध्यम से सिख समाज के लोगों ने कितनी मदद की।
केन्द्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर उन्होंने कहा कि ये किसानों की बड़ी जीत है। किसान लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए थे। लेकिन भाजपा और सत्ता किसानों को कभी आतंकवादी, तो कभी पाकिस्तान समर्थक कहते रहे। भाजपा ने किसानों के अपमान का कोई कसर नहीं छोड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज केंद्र सरकार के पास कोई रास्ता नहीं बचा, तब उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लिया। राहुल गांधी हमेशा कहते रहे कि नोटबंदी, जीएसटी के दूरगामी परिणाम बुरे होंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। जब वे नमस्ते ट्रंप करवा रहे थे तब भी राहुल गांधी लगातार कोरोनावायरस के लिए चेतावनी दे रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केवल तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात नहीं है, किसानों की जो मांग है एमएसपी में खरीदने की, उसे भारत सरकार सुनिश्चित करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS