हे भगवान... ऐसी लापरवाही ! महिला ने तेजी से कार चलाते हुए कुर्सी पर बैठे युवक को उड़ाया : देखिए मौत का मंजर LIVE

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायप़ुर में सोमवार की रात एक अनाड़ी महिला कार चालक की लापरवाही का भयानक मंजर सामने आया है। कबीर नगर इलाके में कार चालक महिला ने टर्निंग पर कार ऐसे टर्न कराई कि टहलने निकले युवक को रौंदते हुए कार आगे निकल गई। युवक कॉलोनी के गेट के पास रखी कुर्सी पर सुसताने के लिए बैठा था, तभी तेजी से कार चला रही महिला स्टेयरिंग ठीक से कंट्रोल नहीं कर पाई और ये हादसा हो गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है।
घटना के बारे में पता चला है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में काम करने वाले मृणाल परगनहिया रात का खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। थोड़ी देर बाद वह गेट के पास रखी कुर्सियों पर बैठ गए, इतने में चित्रकूट परिसर में रहने वाली महिला वंदना उपवंशी अपनी कार लेकर कॉलोनी से बाहर निकली। मोड़ पर उसने तेज रफ्तार कार मृणाल पर चढ़ा दी। पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने भागकर अपनी जान बचाई, मगर मृणाल को मौका नहीं मिला। कार बैंककर्मी पर चढ़ गई उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। बुरी तरह से जख्मी मृणाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृणाल 4 महीने पहले ही कांकेर से ट्रांसफर होकर रायपुर आए थे। यहां परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
कार चालक लापरवाह महिला फरार
लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए एक आदमी की जाने लेने वाली महिला अब फरार बताई जा रही है। कबीर नगर पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। महिला की तलाश की जा रही है। पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बेकाबू कार ने गेट के पास रखी कुर्सियों को टक्कर मारी। गार्ड ने कैसे अपनी जान बचाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS