भूख से हुई महिला की मौत : पुलिस ने किया खुलासा, पेड़ से बांधी मिली लाश नहीं जली थी...

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 65 वर्षीय महिला की लाश मिलने के मामले में सरगुजा एसपी ने खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि महिला का शव जला हुआ नहीं था, भूख से उसकी मौत हुई है। मृतका की पहचान बिफ़ईया अगरिया के रूप में की गई है, वह उदयपुर के इंद्रा आवास गांव की रहने वाली है। महिला की लाश सोमवार शम को मिली थी। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले महिला को गांव में घूमते देखा गया था। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसा बाड़ी नर्सरी का है।
एक सप्ताह पुराना है शव
बता दें कि, सोमवार को पेड़ से बांधी बिफ़ईया अगरिया की लाश मिली थी। सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित रेस्ट हाउस के पीछे कोसा बाडी में कल शाम साढे चार बजे के करीब कोसाबाड़ी में काम करने वाली रामनगर की माया सिंह वहां से एक बैल को भगा रही थी। इसी दौरान जब बैल झाड़ी की तरफ जाने लगा तो महिला ने वहां लाश देखी और इसकी जानकारी वहां के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई की लाश एक सप्ताह पुराना है। साथ ही पुलिस ने यह भी आशंका जताई थी कि, महिला की हत्या कर लाश को यहां ठिकाने लगाया गया है। बता फिलहाल पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS