नाव पलटने से महिला की मौत : मछली पकड़ने गई थी बांध, आधी-तूफान की जद में आई

नाव पलटने से महिला की मौत : मछली पकड़ने गई थी बांध, आधी-तूफान की जद में आई
X
महिला बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में नाव में सवार होकर मछली पकड़ने गई थी। अचानक तेज बारिश के साथ आंधी - तुफान आने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे महिला फूलबाई कंवर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो बांध में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस नाव में महिला सवार थी जो पानी की गहराई में चली गई,जिससे उसकी मौत हो गई। यह मामला लेमरू थाना क्षेत्र के कांटाद्वारी का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 45 वर्षीया फूलबाई कंवर है। वह ग्राम कांटाद्वारी की निवासी थी । बताया जा रहा है कि,महिला बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में नाव में सवार होकर मछली पकड़ने गई थी। अचानक तेज बारिश के साथ आंधी - तुफान आने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे महिला फूलबाई कंवर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags

Next Story