महिला के हौसले से पस्त हुआ चोर : नकली पिस्टल के जरिए धमकाकर चोरी करने घुसा, गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात... फिर भी नहीं डिगी महिला

महिला के हौसले से पस्त हुआ चोर : नकली पिस्टल के जरिए धमकाकर चोरी करने घुसा, गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात... फिर भी नहीं डिगी महिला
X
रात करीब 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार रखने वाले गैरेज से दीवार फांदकर आंगन में कूदने की आवाज पुरूषोत्तम की बहू भूमिका साहू को महसूस हुई। बहू ने मोबाइल के जरिए पुरूषोत्तम को बताया तब वह कमरे से बाहर निकला और कूदने वाले की तलाश की। इस बीच बहू भूमिका के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी और....। पढ़िए पूरी खबर....

कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम रूकबहरी में देर रात जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे तब एक चोर घुसा। आहट पाकर परिजन जागे, चोर ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर गला दबाते हुए उसके पेट में लात मार दी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद पूरा परिवार चोर से भिड़ गया। चोर द्वारा दिखाए गए बंदूक से भी यह परिवार डरा नहीं और चोर पकड़ा गया। घटना कोरबा के बालको थाना क्षेत्र का है।

दरअसल ग्राम रूकबहरी में रहने वाले पुरूषोत्तम लाल साहू किराना व्यवसायी हैं। 17 अक्टूबर को दुकान बढ़ाकर भोजन के बाद सभी परिजन अपने कमरे में सोए थे। इसके बाद रात करीब 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार रखने वाले गैरेज से दीवार फांदकर आंगन में कूदने की आवाज पुरूषोत्तम की बहू भूमिका साहू को महसूस हुई। बहू ने मोबाइल के जरिए पुरूषोत्तम को बताया तब वह कमरे से बाहर निकला और कूदने वाले की तलाश की। इस बीच बहू भूमिका के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी और जब उसके कमरे में जाकर देखा तो एक व्यक्ति उसका गला पकड़कर उससे मारपीट कर रहा था और पेट में लात भी मारा।

बंदूक से मारपीट का पहुंचाया चोट



इस दौरान बीच-बचाव कर चोर को बहू से अलग किया गया। इसके बाद चोर अपने पास रखे नकली पिस्तौल को निकालकर डराने, धमकाने लगा लेकिन पुरूषोत्तम डरा नहीं और पिस्तौल को पकड़ लिया तब चोर ने दांत से काटा। पुरूषोत्तम के पिता दुर्गेश्वर प्रसाद बीच-बचाव के लिए आए तो उन्हे भी बंदूक से मारपीट कर चोट पहुंचाया। इस बीच शोर-शराबा मचने पर गांव के लोग भी पुरूषोत्तम के घर के बाहर एकत्र हो गए थे।

मौके पर पहुंच पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के निर्देश पर एएसआई एमएल डनसेना मातहतो के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी चोर की पहचान ग्राम रूकबहरी के ही निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर धारा 323, 34, 458, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story