Women Commandos : अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद, विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई

दीवक पोद्दार - फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले(Gariaband district)में अवैध शराब (Illegal Liquor) बेचने वालों के खिलाफ महिला कमांडो (women commandos )गांव - गांव में घुम कर कार्रवाई कर रही थी । इस दौरान शराबियों ने 8 महिला कमांडो पर हमला कर दिया । इस हमले से महिला कमांडो घायल हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र (Fingeshwar police station area) का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम भेण्ड्री(जामगांव) की हैं। जहां अवैध शराब बिक्री करने वालों शराबियों ने देर रात 8 महिला कमांडों पर हमला कर दिया । इस हमले से महिला कमांडो घायल हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल कमांडो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही महिला कमांडो और ग्रामीणों से मारपीट का वीडियो भी सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अवैध शराब ब्रिकी को रोकने को लेकर महिला कमांडों की नियुक्ति की थी। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच में जुट गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS