सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहल: महिलाओं को निशुल्क नसबंदी की मिली सुविधा, नहीं कराना पड़ेगा प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहल: महिलाओं को निशुल्क नसबंदी की मिली सुविधा, नहीं कराना पड़ेगा प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज
X
बिलाईगढ़ जिले में नसबंदी की सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को नसबंदी के लिए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करना पढ़ाता था। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि गरीब महिलाओं को निशुल्क नसबंदी की सुविधा मिलेगी...पढ़े पूरी खबर

प्रिंस करन साहू/बिलाईगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक नई पहल शुरू की है। जिससे गरीब महिलाओं को निशुल्क नसबंदी की सुविधा मिलेगी, यह पहल आज से शुरू की गई है। क्षेत्र की 8 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी हैं। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अभी सिर्फ बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही नसबंदी की सुविधा शुरू की गई है। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शासन की तरफ से राशि भी प्रदान की जाएगी।

बता दें, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में नसबंदी की सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को नसबंदी के लिए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करना पढ़ाता था। कई बार पैसों की तंगी की वजह से गरीब महिलाएं अपना इलाज नहीं करवा पाती थीं। लेकिन अब गरीब महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सामुदायिक स्थास्थय केंद्र ने निशुल्क नसबंदी की सुविधा शुरू कर दी है।

Tags

Next Story