CG News: महिलाओं ने निकाली आक्रोश रैली...शराब और नशीली गोलियां खा रहे बच्चे, कार्यवाही नहीं होने पर आबकारी और थाना घेराव की दे चेतावनी

प्रिंसकरन साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में महुआ की अवैध शराब और नशीली गोली की बिक्री को लेकर महिलाओं ने गांव की गली मोहल्ले बस स्टैंड में भ्रमण कर रैली निकाल विरोध जताया। इस विरोध रैली में काफी संख्या में घरेलू व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी, गांव में अवैध शराब बिक्री को के विरोध में महिलाओं ने यह प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने कहा कि, अवैध शराब बिक्री बंद नहीं हुई तो आबकारी विभाग और बिलाईगढ़ थाना का घेराव करने की चेतावनी दे प्रशासन को दी। आपको बता दें कि, ग्राम पवनी में डेली की महुआ शराब की बिक्री होती है। आधी रात को यहां शराब का ठिकाना लगाया जाता है।
शाम होते ही लग जाता है असमाजिक तत्वों का जमावड़ा
महिलाओं ने कहा कि, गांव में अवैध शराब और नशीली गोली का उत्पादन और इसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। शाम होते ही गांव में शरारती एवं आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। शराब और नशीली टेबलेट के कारण गांव की कई महिलाएं विधवा हो चुकी है। छात्रों एवं बच्चे नशे की लत में आकर जीवन बर्बाद कर रहे है।
नशीली गोलियां खा रहे बच्चे
पवनी में गांव अवैध तरीके से नाइट्रोटेन नामक टैबलेट की बिक्री भी हो रही है। इस टैबलेट की लत से बच्चे और युवा बर्बाद हो रहे हैं, देखा गया कि ग्राम पवनी के स्कुल मैदान के टॉयलेट में नशीली टेबलेट का खोफ़ा भारी मात्रा में देखने को मिला है। इस टेबलेट का खपत भी ग्राम पवनी सबसे ज्यादा है। लेकिन अवैध शराब और टैबलेट की बिक्री पर अब तक पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS