CG Politics: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश...सीएम बघेल बोले- देखते हैं... अभी इस पर बहुत से सवाल हैं

गौरव शर्मा/रायपुर। महिला आरक्षण बिल(Women's Reservation Bill) को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, और इसे आज लोकसभा में पेश भी कर दिया गया है। इस पुरे मामले में सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि, अभी इसे कैबिनेट ने क्लीयर किया है, हम इसका अध्ययन करेंगे। अभी लागू होगा या 2027 में परिसीमन के आधार पर यह स्पष्ट नहीं है क्योकि अभी जनगणना नहीं हुई है। परिसीमन किस आधार पर होगा इसे लेकर बहुत से सवाल हैं, लोकसभा में चर्चा होगी तो सभी सदस्य इस पर अपनी बात रखेंगे।
पाटन में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा और आमसभा पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, परिवर्तन यात्रा हश्र सभी ने देखा हैं। जहां परिवर्तन यात्रा हुई वहां न अमित शाह पहुंचे न स्मृति ईरानी पहुंच पाई हैं। उनकी यात्राओं में उनके ही बड़े नेता नहीं आ पा रहे हैं, प्रियंका जी आ रही हैं और भिलाई में बड़ा सम्मेलन होने वाला हैं।
अडानी के लिए ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर सीएम बघेल ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी रेल कॉरिडोर उद्घाटन करने छत्तीसगढ़ आए थे। लेकिन यात्रियों के लिए नहीं अडानी के कोयला ढुलाने के लिए करने आये थे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आंदोलन किया पर पर इससे भी उनके कान में जूं भी नहीं रेंग रहा है।
पहले यात्री ट्रेन चला ले केंद्र
चावल खरीदने की बात पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, केंद्र पहले यात्री ट्रेन तो चला लें। पहले केंद्र ने 84 लाख मीट्रिक टन की सहमति दी बाद में इसे घटाकर 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। अब BJP नेता 100 लाख मीट्रिक टन की बात कह रहे हैं, इनके लिखित आदेश की भी विश्वसनीयता अब नहीं बची है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS