WORLD ELEPHENT DAY : रमकोला रेस्क्यू सेंटर में की गई हाथियों की पूजा, खिलाए गए पकवान.. हाथियों ने भी जमकर मनाया जश्न

WORLD ELEPHENT DAY : रमकोला रेस्क्यू सेंटर में की गई हाथियों की पूजा, खिलाए गए पकवान.. हाथियों ने भी जमकर मनाया जश्न
X
रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में बड़ी ही धूमधाम से विश्व हाथी दिवस मनाया गया है। इस उपलक्क्ष्य में हाथियों को अच्छे-अच्छे खाने को दिए गए। साथ ही हाथियों को संरक्षण देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष्य में रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में बड़ी ही धूमधाम से विश्व हाथी दिवस मनाया गया है। इस उपलक्क्ष्य में हाथियों को अच्छे-अच्छे खाने को दिए गए। साथ ही हाथियों को संरक्षण देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।


हाथियों के लिए खाने का अच्छी व्यवस्था की गई

मिली जानकारी के अनुसार, इस उपलक्ष्य में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव भजन मरावी ने कहा कि, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में साल भर हाथियों का डेरा रहता है। इसी को देखते हुए रेस्क्यू सेंटर भी बनाया गया है। हाथियों के साथ इंसानों को भी बचाने की जिम्मेदारी है। हाथियों के लिए खाने की अच्छी व्यवस्था हो सके, ताकि जंगली हाथी जंगल से बाहर ना जाएं और कोई दुर्घटना ना घटे, इसकी भी व्यवस्था करने की जरूरत है। विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य हाथियों को संरक्षण देना, साथ ही लोगों को जागरूक करना है।


Tags

Next Story