world tribal day: चिंतामणि बोले- हमारी सरकार करती है आदिवासियों की चिंता

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की मौजूदगी में जिला स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस बलरामपुर हाई स्कूल के मैदान में मनाया गया।
इस दौरान आदिवासी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। वहीं शासन के द्वारा जो योजनाएं आदिवासी वर्ग के हित में चलाई जा रही उन योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुए विश्व आदिवासी दिवस के समारोह अंत में सम्मान समारोह के साथ ही खत्म हुआ। इस मौके पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि, आदिवासियों के हित के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। सरकार ने आदिवासी संस्कृति को पुनः जीवित करने का प्रयास किया है।
पिछड़े समाज को लेकर मनाया जाता है ये दिवस
आपको बता दें कि, दुनिया के तमाम देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. इनकी भाषाएं, संस्कृति, त्योहार, रीति-रिवाज और पहनावा सबकुछ अलग है।इस कारण ये समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इनकी संख्या भी समय के साथ घटती जा रही है। आदिवासी लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस जनजाति को संरक्षण और बढ़ावा देने, इनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS