World Tribal Day : प्रदेश प्रभारी 'आदिवासी गौरव दिवस' कार्यक्रम में होंगी शामिल...सैलजा ने कहा- पीएम हर राज्य को अपना राज्य समझे...

रायपुर- विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) रायपुर पहुंच गईं हैं। यहां आकर वे सीतापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आदिवासी गौरव दिवस (World Tribal Day) कार्यक्रम शामिल होंगी।
हर राज्य को अपना राज्य समझना चाहिए- सैलजा
पीएम मोदी (PM Modi) के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर राज्य को अपना राज्य समझना चाहिए। चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, लेकिन ऐसा कभी होता नहीं था। लेकिन ऐसा होता नहीं है, पहले सोच कुछ और थी।
कार्पोरेटिव फेडरलिज्म की बात अब नहीं होती...
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कार्पोरेटिव फेडरलिज्म की बात करते थे। लेकिन अब उसे पीछे ढकेल दिया गया है। चुनाव आते ही पीएम मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं।
कांग्रेस को पीएम और गृहमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता...
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम मोदी के दौरे पर आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में विकास किया है। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह यहां की जनता को गुमराह करेंगे, इसके बावजूद यहां की जनता विचलित होने वाली नहीं है। हमारे नेतृत्व पर जनता को विश्वास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS