शराब की बोतल में निकला कीड़ा : आबकारी मंत्री बोले- मिलावट करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा...

शराब की बोतल में निकला कीड़ा : आबकारी मंत्री बोले- मिलावट करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा...
X
शराब की बोतल में कीड़ा निकलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसके बाद शराबियों के बीच हंगामा मच गया था। इसी वीडियो को देख प्रदेश आबकारी मंत्री ने दारू में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की बात कही हैं।...पढ़े पूरी खबर

नौशाद अहमद/सूरजपुर- सरगुजा के बतौली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स नंबर- 1 की बोतल में कीड़ा निकलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसके बाद शराबियों के बीच हंगामा मच गया था। इसी वीडियो को देख प्रदेश आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दारू में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में शराब में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होकर रहेगी। आज तक छत्तीसगढ़ में शराब पीने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। गुजरात और बिहार में जहरीली शराब लोगों की मौत के खबरे सामने आई है। लेकिन प्रदेश में ऐसा देखने को नहीं मिला था।


क्या अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत की वजह से नहीं होती सुनवाई

दरअसल, शराब दुकान में ऊंचे दर पर शराब बेचने की शिकायत मिलती रहती है। इस संदर्भ में आबकारी विभाग और पुलिस तक ग्रामीणों की शिकायत पहुंचती है। लेकिन सुनवाई नहीं होती। इसी तरह बड़े अधिकारियों को भी गांव-गांव में कोचियों के माध्यम से शराब बेचने की जानकारी मिलती है। परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती।

शिकायत के लिए बिल जरूरी होता है, बिल मिलता नहीं

इस संबंध में जिला आबकारी निरीक्षक श्री मरकाम ने कहा कि, शराब में कीड़ा निकलने की शिकायत नहीं मिली है, कार्रवाई के लिए शराब खरीदी का बिल रहना अनिवार्य है। यदि कोई बिल सहित शिकायत करता है तो जरूर जांच होगी। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में सरकारी तौर शराब बेची जा रही है, फिर भी शराब दुकानों के कर्मचारी किसी भी ग्राहक को बिल नहीं देते। ऐसे में शिकायत की तो कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।

Tags

Next Story