शराब की बोतल में कीड़ा : खरीददार ने वीडियो बनाकर किया वायरल, शराब प्रेमियों ने मचाया हंगामा, आबकारी अधिकारी बोले- बिल के साथ करें शिकायत

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/ सेदम न्यूज। बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स नंबर-1 शराब की बोतल में कीड़ा मिला है। इससे शौकीनों के बीच हंगामा मच गया है। शराब खरीदने गए डॉक्टर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। शराब दुकान से खरीदे गए बोतल में कीड़ा मिलने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया और दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट करने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि, अम्बिकापुर में सरकारी शराब दुकान में मिलावट करते पकड़े गए कर्मचारियों की घटना के बाद बतौली में भी खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुए थे। कर्मचारियों पर आरोप है कि, महंगी शराब की बोतलों से शराब निकालकर कम कीमत वाली शराब बोतल में भरकर बेच दिया जाता है। वहीं नंबर-1 की बोतल में कीड़ा निकलने के बाद आमजन का कहना है कि, बतौली में भी उच्चाधिकारियों की नाक के नीचे बड़े स्तर पर नकली शराब का धंधा पनप रहा है और कर्मचारी मिलावट कर रहे हैं।
कोचिये बेचते हैं शराब
आरोप यह भी लगते रहे हैं कि, बतौली के साथ-साथ जशपुर जिले की बगीचा और अम्बिकापुर के कई गांवों में बतौली शराब दुकान के कर्मचारी कोचिये नियुक्त करके रखे हुए हैं। जिन्हें आसानी से शराब उपलब्ध करा दिया जाता है।
अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत
शराब दुकान में ऊंचे दर पर शराब बेचने की शिकायत मिलती रहती है। इस सम्बंध में आबकारी और पुलिस तक ग्रामीण शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। इसी प्रकार बड़े अधिकारियों को भी गांव-गांव में कोचियों के माध्यम से शराब बेचने की जानकारी है, परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती।
शिकायत के लिए बिल जरूरी, दुकान वाले बिल देते नहीं
इस संबंध में जिला आबकारी निरीक्षक श्री मरकाम ने कहा कि, शराब में कीड़ा निकलने की शिकायत नहीं मिली है, कार्रवाई के लिए शराब खरीदी का बिल रहना अनिवार्य है। यदि कोई बिल सहित शिकायत करता है तो जरूर जांच होगी। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में सरकारी तौर शराब बेची जा रही है, फिर भी शराब दुकानों के कर्मचारी किसी भी ग्राहक को बिल नहीं देते। ऐसे में शिकायत की तो कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS