पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए पूजा-पाठ : सर्व गुजराती समाज ने ''मातृ देवो भव:'' के साथ शुरू किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप

धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबियत खराब होने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हीराबेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए छत्तीसगढ़ में सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी के साथ लोगों ने धमतरी शहर के मठ मंदिर चौक स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में 'मातृ देवो भव:'' के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप बुधवार को शुरू किया गया है। ये पाठ 12 घंटे तक चलेगा। इसमें वेदपाठी शास्त्री आचार्य पं. होमन प्रसाद शास्त्री, पंडित अयोध्या पाण्डेय, पंडित नरेशधर दीवान, पंडित श्रीकांत तिवारी, पंडित नीलेश द्विवेदी ओर पंडित विवेक तिवारी की ओर से अनुष्ठान प्रारंभ किया गया।
मान्यता, मंत्र जाप करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में लाभ और आयु में वृद्धि होती है
सनातन धर्म में मान्यता है कि इस जाप को करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही आयु में भी वृद्धि होती है। गुजरात के अहमदाबाद से अस्वस्थता की जानकारी मिलने के बाद सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश की ओर से पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ महामृत्युंजय मंत्र जाप प्रारंभ किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि धन्य है माता हीराबेन, जिन्होंने हम सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानसेवक दिया। पीएम मोदी पर हर देशवासी को गर्व है।
हीराबेन के 100 वर्ष पूरे होने पर किया गया था सुंदरकांड का पाठ
प्रीतेश गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित करने के लिए हम सभी माता हीराबेन के सदैव ऋणी रहेंगे। जून महीने में हीराबेन के 100 वर्ष पूरे होने पर गुजराती समाज भवन में सुंदरकांड का पाठ करते हुए समाज जनों और शहर के नागरिकों की ओर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की गई थी। महामृत्युंजय मंत्र जाप के दौरान मंदिर प्रांगण में लख्मशी भानुशाली, हरी कटारिया, महेंद्र राजपुरिया, पूर्व सभापति और पार्षद राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश गांधी, योगेश गांधी, दिलीपराज सोनी सहित नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS