worship : सर्वमंगल फाउंडेशन सेवा भावी संस्था ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संजय नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple ) में सर्वमंगल फाउंडेशन सेवा भावी संस्था (Sarvamangal Foundation Seva Bhavi Sanstha) ने सोमवार को पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्वलों ने रुद्राभिषेक क़र भजन कीर्तन किया। इस रुद्राभिषेक अभिषेक मे संयुक्त जोड़े और सौ लोगो ने दो सौ बच्चों नें भी पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लिया । बताया जा रहा है कि, सावन महीना शिव ज़ी क़ा पावन महीना रहता है। पुराण क़े अनुसार, शिव पूजन से धनधान्य, आरोग्य, समृद्धि औऱ मानसिक कष्टों सें मुक्ति मिलती है , विश्वबंधुत्ब के कल्याण की भावना से ख़ुश हाली की कामना के लिये आयोजन किया गया।
ये लोग हुए शमिल
इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि स्काउट गाइड कमीशनर और सरयूपारी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, भाजपा नेता सुभाष तिवारी,हमारे हनुमान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शिवा वास्तु, ध्यान गुरु शिव नारायण मुंदडा,स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ मोहन पवार,विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवी सतेन्द्र अग्रवाल,मीनाक्षी तिवारी, अनुराधा दुबे,समाज सेवी सुलोचना बँका, संगीता तिवारी,आराधना झा,रौशनी गुप्ता, उज्जवला शर्मा, किरण शर्मा, श्वेता जैन, सुमन त्रिपाठी, रिंकी गुप्ता, शिखा दुबे, अबीर झा, सुमति झा, दिनेश दुबे अन्य गंणमान्य वरिष्ठ जन समाजसेवी शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS