वाह रे... कलयुग के 'श्रवण कुमार' : पिता के एकाउंट में आए सरकारी पैसे पर लगी नजर...बुजुर्ग और बीमार पिता के साथ ऐसा सलूक... हे राम...

नवशाद अहमद- सूरजपुर। आपने श्रवण कुमार की कहानी तो अवश्य पढ़ी या सुनी होगी। लेकिन वैसे श्रवण कुमार तो किसी और युग में पैदा हुए होंगे। अब कलयुग के एक श्रवण कुमार की करतूत हम आपको बताने और दिखाने जा रहे हैं।
दरअसल यह बात है, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की। जहां एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके परिजनों ने ही इस नराधम बेटे की इस करतूत का वीडियो भी बना लिया। अब वह वीडियो सोशल मीडिया में पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बेटा अपने अपने बुजुर्ग और बीमार दिख रहे पिता को कितनी बेरहमी से मार रहा है। मामला डेडरी गांव का है।
बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिता के खाते में मकान बनवाने के लिए पैसा आया है। जिसे निकालने के लिए बेटा अपने पिता से पासबुक मांग रहा है। उससे पिता कहता है कि, कमाकर ला पैसे... मेरे खाते से क्यों निकालेगा... और पिता बेटे को पासबुक देने से मना कर देता है। इस पर बेटा अपने ही पिता की पिटाई कर रहा है। पिटाई से जब पिता लहूलुहान हो जाता है, तब आस-पास के लोग आकर बेटे को डांटने लगते हैं। देखिए वीडियो -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS